होम /न्यूज /करियर /Digital Library of India: भारत में डिजिटल लाइब्रेरी कहां हैं? यहां किताबें कैसे पढ़ सकते हैं?

Digital Library of India: भारत में डिजिटल लाइब्रेरी कहां हैं? यहां किताबें कैसे पढ़ सकते हैं?

Digital Library of India: नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया का हेडक्वार्टर आईआईटी खड़गपुर में स्थित है

Digital Library of India: नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया का हेडक्वार्टर आईआईटी खड़गपुर में स्थित है

Digital Library of India, Digital Library Budget 2023: 01 फरवरी 2023 को घोषित हुए केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला ...अधिक पढ़ें

What is Digital Library

What is Digital Library: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2023, बुधवार को केंद्रीय बजट पेश किया था (FM Nirmala Sitharaman). इस बजट में उन्होंने देश में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की है (Digital Library Budget 2023). स्कूल से लेकर कॉलेज और ऑफस तक, हम सभी किसी न किसी काम से लाइब्रेरी के चक्कर काटते रहते हैं. लेकिन क्या आप डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में जानते हैं?
Digital Library Budget 2023

Digital Library Budget 2023: डिजिटल लाइब्रेरी में पुस्तकों डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में संग्रहित किया जाता है. इन्हें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस या कंप्यूटर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. डिजिटल लाइब्रेरी को ऑनलाइन लाइब्रेरी, इंटरनेट लाइब्रेरी, डिजिटल रिपॉजिटरी या डिजिटल संग्रह के तौर पर भी जाना जाता है. यह एक ऐसा ऑनलाइन डेटाबेस है, जिसमें टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो, डिजिटल दस्तावेज के रूप में पुस्तकें शामिल की जाती हैं.
Digital Library Management System

Digital Library Management System: डिजिटल लाइब्रेरी में दस्तावेजों को एक व्यवस्थित इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में और इंटरनेट या सीडी-रोम डिस्क के जरिए संग्रहित किया जाता है. 1994 में पहली बार नासा डिजिटल लाइब्रेरी ने डिजिटल लाइब्रेरी शब्द का इस्तेमाल किया गया था (Digital Library History). अमेरिकी लेखक माइकल स्टर्न हार्ट (Michael Stern Hart) डिजिटल लाइब्रेरी की पहली परियोजना के संस्थापक हैं.
Digital Library of India

Digital Library of India: भारत में फिलहाल IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur) में स्थापित की गई डिजिटल लाइब्रेरी को बेस्ट माना जाता है (National Digital Library Of India). डिजिटल लाइब्रेरी पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार में भी स्थापित है. इसके अलावा नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में, विद्यानिधि मैसूर (मैसूर के सूचना विभाग में) व कई अन्य जगहों पर भी स्थापित की जा चुकी है.

Tags: Budget 2023, Library, Nirmala sitharaman, Online education

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें