IAS officer : LBSNAA में आईएएस-आईपीएस का फाउंडेशन कोर्स तीन महीने का होता है.
IAS officer : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) क्रैक करके आईएएस, आईएफएस और आईपीएस बनने वालों को ट्रेनिंग के लिए LBSNAA, मसूरी भेजा जाता है. शुरुआत के 3 महीने सबसे के लिए एक फाउंडेशन कोर्स होता है. जिसमें बेसिक प्रशासनिक जानकारियां दी जाती हैं. इसके बाद आईपीएस को आगे की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेज दिया जाता है. जबकि आईएएस और आईपीएस की यहां करीब दो साल ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग के बाद आईएएस अधिकारियों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से एमए (लोक प्रशासन) की डिग्री प्रदान की जाती है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तीन चरण होते हैं- सबसे पहले प्ररंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और आखिर में पर्सनल इंटरव्यू या पर्सनॉलिटी टेस्ट. तीनों टेस्ट क्लीयर करने के बाद रैंक के अनुसार आईएएस, आईपीएस, आईआरएस आदि सेवाओं में भेजा जाता है. यदि रैंक अच्छी है तो कैंडिडेट के पास ऑप्शन चुनने का विकल्प भी रहता है. कई कैंडिडेट अच्छी रैंक के बावजूद पुलिस सेवा में जाना पसंद करते हैं.
क्या है LBSNAA ?
LBSNAA का फुल फॉर्म- लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन है. यहां आईएएस कैडर के सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है. उनके लिए कई तरह के फाउंडेशन कोर्स संचालित किए जाते हैं. ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद आईएएस अधिकारियों को उनके कैडर में भेज दिया जाता है. जहां वे विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां संभालते हैं. LBSNAA की स्थापना 1959 में हुई थी. इसका मोटो है- चरित्र ही सर्वोच्च गुण है. एकेडमी के मेन कैंपस कॉम्प्लेक्स के अलावा 5 और बड़े कॉम्प्लेक्स हैं. साथ ही इसकी 17 अन्य प्रॉपर्टीज भी हैं. यहां हॉर्स राइडिंग, लाइब्रेरी, आईटी, डिस्पेंसरी, ऑफिस मेस और दिव्यांगों के लिए भी सुविधाएं हैं.
LBSNAA की फीस
LBSNAA में ट्रेनी आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को रहने के लिए मामूली सी फीस देनी होती है. जिसमें पानी ओर बिजली का खर्च शामिल होता है. यह खर्च सैलरी से कटता है. आईएएस अधिकारियों को हर महीने 40 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलता है.
एक व्यक्ति के लिए रूम-350 रुपये प्रति व्यक्ति
दो व्यक्तियों के लिए रूम- 175 रुपये प्रति व्यक्ति
मेस चार्ज- 10000 रुपये लगभग
LBSNAA में ट्रेनिंग
-फाउंडेशन कोर्स
-फेज-1
-डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग
-फेज-2
-असिस्टेंट सेक्रेटरीशिप
ये भी पढ़ें
IPS Officer : आईपीएस बनने के लिए कितनी चाहिए लंबाई, चेस्ट, आंखों की रोशनी, वजन, ये रहा पूरा डिटेल
Weird Course : ये हैं दुनिया के 7 अजीबोगरीब डिग्री कोर्स, पढ़ाई के बाद होगी पैसों की बारिश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IAS Officer, IPS officers, Job and career, Upsc exam
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए
बेटे सनी देओल, पति धर्मेंद्र से भी ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी! महंगे गहने... गाड़ी और प्रॉपर्टी की हैं मालकिन