News18 Creative by Mir Suhail
ऐश्वर्या कुमार
जहां एक तरफ देश में #MeToo अभियान तेज होता जा रहा है, वहीं वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न से जुड़ा एक नया सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक 78 प्रतिशत महिलाएं वर्कप्लेस पर हुए यौन उत्पीड़न की घटना की शिकायत तक नहीं करती हैं.
लोकलसर्कल द्वारा कराए गए इस सर्वे में 15 हजार लोग शामिल हुए और 28 हजार से ज्यादा वोट पड़े. इस सर्वे में 32 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने खुद या उनके परिवार में किसी ने वर्कप्लेस पर उत्पीड़न को महसूस किया या देखा. इनमें से 45 प्रतिशत महिलाओं ने इसे रिपोर्ट तक नहीं करवाया जबकि 23 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि वे इसे लेकर निश्चित नहीं थीं.
इस सर्वे में भाग लेने वालों में से 40 प्रतिशत टीयर-1 शहरों, 28 प्रतिशत टीयर-2 शहरों और 32 प्रतिशत टीयर 3 शहरों से ताल्लुक रखते हैं. इस सर्वे की सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि सर्वे में शामिल लोगों में से 78 प्रतिशत लोग उत्पीड़न की घटना को संबंधित अथॉरिटी तक लेकर ही नहीं गए.
सर्वे में ये भी खुलासा हुआ कि उत्पीड़न की 50 प्रतिशत घटनाएं ऑफिस में काम के घंटों के दौरान हुईं जबकि 19 प्रतिशत घटनाएं काम के घंटों के बाद हुईं. इसके अलावा 31 प्रतिशत लोगों ने भी बताया कि ये घटनाएं ऑफिस के बाहर सोशल गेदरिंग या किसी सार्वजनिक जगह पर की गईं.
इस सर्वे में वर्कप्लेस पर होने वाले यौन उत्पीड़न के प्रकार का भी खुलासा हुआ. 50 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनका शारीरिक तौर पर उत्पीड़न हुआ. 19 प्रतिशत के अनुसार उनसे सेक्शुअल फेवर के लिए कहा गया. सर्वे में शामिल करीब 31 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि उनका सेक्शुअली रंगों के संकेत से या जबरदस्ती पॉर्न दिखाकर उत्पीड़न किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Me Too, Sexual Abuse, Sexual Harassment, Sexual violence
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी