प्रतीकात्मक चित्र
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में महाराष्ट्र की सीमा के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के नेतृत्व में नक्सल अभियान में निकली डीआरजी टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीनों नक्सलियों के शव व 303 राइफलें बरामद की गईं.
बस्तर रेंज के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी ने बताया कि फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के सेंड्रा गांव में मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं और इलाके में सर्चिंग अब भी जारी है.
कल्लूरी ने बताया कि नक्सली गतिविधियों की गुप्त सूचना पर बीजापुर के एडिशनल एसपी के नेतृत्व में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रेजिस्टेंस ग्रुप) की टीम शनिवार सुबह इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी, तभी सुबह 9 बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हो गई.
शनिवार को ही अरनपुर-जगरगुंडा रोड निर्माण के दौरान वहां छिपाकर रखे गए बम में विस्फोट से सुरक्षा में तैनात तीन जवान घायल हो गए. घायल जवानों को जिला अस्पताल ले जाया गया है.
नक्सलियों ने बीएसएफ जवान को गोली मारी
वहीं कांकेर जिले के पखांजूर में शनिवार सुबह संगम गांव के एक बीएसएफ जवान को नक्सलियों ने गोली मार दी. घायल जवान हरिकेश का पखांजूर अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसे दो गोलियां लगी हैं.
हरिकेश बीएसएफ की 187वीं बटालियन में तैनात है. यह जवान अकेले संगम बाजार गया हुआ था, तभी नक्सलियों ने उसे बाजार में ही गोली मार दी. जवान को तीन गोलियां लगी हैं. एक गोली जवान के सिर में फंस गई है. उसकी हालत गंभीर बताई गई है. यह घटना बीएसएफ कैंप से करीब 500 मीटर दूरी पर हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस