छात्रसंघ चुनाव में महाविद्यालयों में ज्यादातर एबीवीपी समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है.
पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुल 178 कॉलेजों में से 92 कॉलेजों में एबीवीपी का कब्जा रहा. बाकी 86 सीटों में से लगभग 80 सीटों पर एनएसयूआई और बाकी निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
रायपुर में कुल 44 कॉलेजों में से 7 कॉलेजों में निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए थे. 37 कॉलेजों में एबीवीपी और एनएसयूआई का कड़ा मुकाबला था. इनमें एबीवीपी ने चुनाव के बाद रायपुर में 24 कॉलेजों कब्जा जमाया। वहीं 22 कॉलेजों में एनएसयूआई के पदाधिकारी चुने गए हैं.
रायपुर में 5 कॉलेजों में एनएसयूआई निर्विरोध और 2 कॉलेजों में एबीवीपी के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि राजधानी के 17 कॉलेजों में से 14 पर एबीवीपी का कब्जा है.
सरगुजा जिला में हुए छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने पालिटेक्निक और एग्रीक्लचर कॉलेज के अलावा सरगुजा विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सात कॉलेज में ज्यादातर पदाधिकारियों पर जीत हासिल की है तो वहीं 5 कॉलेजों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सभी सीटों पर एबीवीपी को पटखनी दी है.
एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच दिनभर चुनावी कश्मकश और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. रविवि कैम्पस में जहां एबीवीपी ने मतपेटी की सील खोलने का आरोप लगाया, हंगामा मचाया तो वहीं दुर्गा कॉलेज में दोबारा काउंटिंग की मांग की जाती रही.
तोकापाल दंतेवारी कॉलेज, जगदलपुर, क्राइस्ट कॉलेज, जगदलपुर में एनएसयू आई का कब्जा रहा है तो वहीं, यूडीटी कॉलेज, भानपुरी कॉलेज में चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए है, जहां एबीवीपी ने बाजी मारी है. इसके अलावा सूर्या कॉलेज में एबीवीपी और पीजी कॉलेज, जगदलपुर में हास्टल पैनल का कब्जा रहा है.
गौरतलब है कि आठो कॉलेजों में इस बार अलग-अलग तरह के परिणाम आए हैं. किसी एक पैनल को पूरी तरह से जिले में जीत हासिल नहीं हुई है, लेकिन हॉस्टल पैनल के छात्रों की जीत ने सबको चकित कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 25, 2015, 22:24 IST