होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /4 साल छोटे प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी लड़की, पिता ने तय की शादी तो लिया खौफनाक फैसला

4 साल छोटे प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी लड़की, पिता ने तय की शादी तो लिया खौफनाक फैसला

छत्तीसगढ में लिव इन रिलेशन में रहने वाली लड़की ने खुदकुशी कर ली है (सांकेतिक फोटो)

छत्तीसगढ में लिव इन रिलेशन में रहने वाली लड़की ने खुदकुशी कर ली है (सांकेतिक फोटो)

Live In Relationship News: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पुलिस जांच ...अधिक पढ़ें

बलरामपुर. लड़की अपने से तकरीबन 4 साल छोटे लड़के के साथ मोहब्बत करती थी और पिछले 4 महीने से उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में उसके घर में रहती थी. लड़की के पिता और परिवार वालों को यह पसंद नहीं था और उन्होंने उसकी शादी दूसरे जगह कर दी थी. शनिवार को ही लिव इन रिलेशनशिप पर फैसला होने वाला था लेकिन फैसले से पहले ही लड़की की अर्थी उठ गई.

पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत झिंगो का है. लड़का-लड़की के बीच शादी समारोह में पहचान बनी और उनकी पहचान मोहब्बत में बदल गई थी. दोनों लगभग 4 महीने से एक साथ लड़के के घर पर ही रह रहे थे. इस दौरान लड़की के पिता ने उसकी शादी बरदर गांव में तय कर दी थी लेकिन लड़की को यह शादी नहीं करनी थी. दोनों परिवारों के बीच खानपान भी हो चुका था लेकिन जब लड़की ने शादी से इनकार किया तो जहां उसकी पहले शादी लगी थी उस लड़के के परिवार वालों ने बूंदा प्रथा के तहत 50000 की डिमांड कर दी.

बेटी की शादी भी टूट गई थी और वह अपने प्रेमी के घर में रह रही थी दूसरी तरफ गरीब होने कारण उसके पिता को यह पता नहीं था कि वह 50000 की राशि की व्यवस्था कहां से करेगा. ऐसे में वह अपने बेटी के प्रेमी के पिता के पास गया और समाज से भी गुहार लगाई कि इसका फैसला किया जाए. पूर्व में दो बार बैठक हो चुकी थी और आज आखिरी बैठक होनी थी, जिस पर लड़की के लिव इन रिलेशन पर फैसला होने वाला था उससे पहले ही लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के प्रेमी और उसके प्रेमी के पिता ने कहा कि वह लोग खुशी-खुशी रह रहे थे.

इस लिव इन रिलेशन से किसी को कोई तकलीफ नहीं थी लेकिन लड़की अंदर ही अंदर घुट रही थी क्योंकि बात उसके भविष्य और इज्जत के साथ ही शादी की भी थी. दो दिन पहले ही लड़की का पिता उसके पास आया था और उसके प्रेमी के पिता से इस पर बात किया था कि पैसे की व्यवस्था की जाए लड़की ने यह बात सुनी थी और अंदर ही अंदर वह इससे परेशान थी. सूचना मिलने के बाद मामले पर राजपुर पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस की विवेचना में भी यही बात सामने आई है कि लड़की अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी और जहां उसके माता-पिता ने शादी तय की थी उसे वह लड़का पसंद नहीं था. बूंदा प्रथा से डिप्रेशन में आकर लड़की ने सुसाइड किया है.

Tags: Live in relation, Live in Relationship

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें