छत्तीसगढ़ पुलिस ने नवजात की हत्या के मामले का खुलासा कर लिया है (सांकेतिक फोटो)
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है.कहते हैं मां को अपने बच्चों से सबसे ज्यादा प्यार होता है और माता कभी कुमाता नहीं होती लेकिन इस कलयुग की दुनिया में एक मां ने अपना सारा दर्द भुला दिया और एक मासूम को उसने मार दिया. पुलिस ने नवजात की हत्या के मामले मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पहले उसे 9 माह तक अपनी कोख में पाला फिर कष्ट सहकर जन्म दिया लेकिन मासूम ने दुनिया देखने के लिए जब आंखें खोलीं तो उसी की मां ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया फिर झाड़ियों में फेंक दिया.
दिल दहला देने वाली यह घटना बलरामपुर जिले के ग्राम पर्सागुड़ी की है, आरोपी मां अब पुलिस की हिरासत में है. घटना 5 जनवरी 2022 की है. ग्राम पर्सागुड़ी के तालाब के किनारे झाड़ियों में एक नवजात पड़ा हुआ था. नवजात के नाक से खून बह रहा था और शरीर ठंडा पड़ गया था. ग्रामीणों ने नवजात को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मामले में राजपुर पुलिस की टीम ने मार्ग कायम कर विवेचना शुरू की तो पता चला कि इस नवजात की हत्या उसकी ही अपनी मां ने की थी.
आरोपी महिला विधवा थी, इसी दौरान वह गर्भवती हो गई थी. बच्चे को उसने जन्म तो जरूर दिया लेकिन लोक लाज के डर से उसने बच्चे को पहले मारा फिर झाड़ियों में फेंक कर अपना पाप छिपाने की कोशिश की. विवेचना के दौरान पुलिस के सामने यह बात आई थी और अब पुलिस ने हत्या की आरोपी मां को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल दिया है. बहरहाल जिस पाप को छिपाने के लिए महिला ने इस घटना को अंजाम दिया था, आज उसी की सजा भुगतने के लिए वह सलाखों के पीछे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Crime News
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!