...जब तीन घंटे तक शिवलिंग पर चिपका रहा नाग, लोगों ने कहा- 'साक्षात भगवान ने दिए दर्शन'
विंदेश्वर देव स्थल शिव शक्ति पीठ धाजापाठ में एक नाग (सांप) करीब 3 घंटे तक शिवलिंग से चिपका रहा.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: August 4, 2019, 2:53 PM IST
छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के परसापानी गांव के विंदेश्वर देव स्थल शिव शक्ति पीठ धाजापाठ में एक नाग (सांप) करीब 3 घंटे तक शिवलिंग से चिपका रहा. इस दौरान लोगों ने जब सांप को देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. हालांकि बाद में शिवलिंग से चिपके नाग की लोगों ने पूजा अर्चना भी की. इसका पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. मामला शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे का है. जब एक श्रद्धालु पूजा करने के लिए शिव शक्ति पीठ में पहुंचा. पूजा कर ही रहा था कि तभी सामने के एक बील से एक नाग निकल आया और सीधे शिवलिंग से चपक गया.
3 घंटे तक नाग शिवलिंग से यूं ही चिपका रहा
इसके बाद धीरे-धीरे वहां पहुंचने वाले लोगों में आस्था जागी और उन्होंने सावन माह में शिवलिंग पर नाग के चिपकने को साक्षात भगवान का दर्शन मान लिया. इसके बाद देखते ही देखते गांव के लोग वहां इकट्ठे होने लगे. इस दौरान करीब 3 घंटे तक नाग शिवलिंग से यूं ही चिपका रहा. फिर एक बील के जरिए वहां से चला गया.
ऐसे में ये कहना यहां गलत नहीं होगी कि मानो तो भगवान नहीं तो पत्थर. सावन माह में शिवलिंग से नाग के चिपकने की घटना भी कुछ यही बयां करती है. जिसे आस्था है उसने नाग को ही भगवान मान लियाये भी पढ़ें:- एक अनोखा चश्मा जो नेत्रहीनों को राह दिखाने में करेगा मदद...
ये भी पढ़ें:- सब्जियां हुई महंगी, मशरूम का दाम उड़ा देगी होश
3 घंटे तक नाग शिवलिंग से यूं ही चिपका रहा
इसके बाद धीरे-धीरे वहां पहुंचने वाले लोगों में आस्था जागी और उन्होंने सावन माह में शिवलिंग पर नाग के चिपकने को साक्षात भगवान का दर्शन मान लिया. इसके बाद देखते ही देखते गांव के लोग वहां इकट्ठे होने लगे. इस दौरान करीब 3 घंटे तक नाग शिवलिंग से यूं ही चिपका रहा. फिर एक बील के जरिए वहां से चला गया.
ऐसे में ये कहना यहां गलत नहीं होगी कि मानो तो भगवान नहीं तो पत्थर. सावन माह में शिवलिंग से नाग के चिपकने की घटना भी कुछ यही बयां करती है. जिसे आस्था है उसने नाग को ही भगवान मान लियाये भी पढ़ें:- एक अनोखा चश्मा जो नेत्रहीनों को राह दिखाने में करेगा मदद...
ये भी पढ़ें:- सब्जियां हुई महंगी, मशरूम का दाम उड़ा देगी होश