होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

DEMO PIC

DEMO PIC

छत्तीसगढ़ में बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर व शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास न ...अधिक पढ़ें

  • Agencies
  • Last Updated :

    छत्तीसगढ़ में बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर व शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए शुक्रवार को तीन नक्सलियों ने बीजापुर जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

    बीजापुर के पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने बताया कि एक लाख के दो इनामी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर सन्नू लेकाम (35) और कमलू कुंजाम (28) के अलावा एक्शन टीम सदस्य चैतू उइका (26) ने भी आत्मसमर्पण किया है.

    एसपी ने कहा कि समर्पण करने वालों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई है, इसके साथ ही शासन की अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाएगा.

    उन्होंने सक्रिय नक्सलियों से नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर बिना किसी भय के आत्मसमर्पण करके मुख्यधारा में आने व बस्तर के विकास में सहयोग करने की अपील की है.

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें