छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में कमांडर रैंक की एक कैडर सहित तीन महिला नक्सली मारी गईं.
सुकमा पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वॉइंट टीम का नक्सलियों से गदीरास पुलिस थाना इलाके में आमना-सामना हो गया.
उन्होंने बताया कि गदीरास इलाके में बड़े सत्ती गांव के पास हथियारबंद नक्सलियों के एक ग्रुप की मौजूदगी की हमारे पास पक्की जानकारी थी. इसलिए, सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन और कोबरा की 206वीं बटालियन के साथ गदीरास पुलिस थाना प्रभारी मोहसीन खान स्थानीय पुलिस की एक टीम के साथ अर्धसैनिक बलों के दो सहायक कमांडेंट ने इलाके में तलाश अभियान
शुरू किया. गदीरास यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर है.
सुरक्षा बल गांव के अंदरूनी इलाके का रुख कर रहे थे तभी नक्सलियों के एक दस्ते ने उन पर भारी गोलीबारी कर दी.
एलेसेला ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन उग्रवादी मारी गई जबकि घंटे भर की झड़प के बाद अन्य भाग गए.
उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए. मौके से एक बंदूक, एक देशी पिस्तौल, पाइप बम, डेटोनेटर और कई अन्य चीजें भी बरामद हुईं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारी गई नक्सलियों में एक की पहचान कमांडर अंजू के रूप में की गई है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 28, 2016, 18:49 IST