होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /पत्रकार साईं रेड्डी के हत्यारे कमांडर समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

पत्रकार साईं रेड्डी के हत्यारे कमांडर समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

  • Agencies
  • Last Updated :

    छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर पत्रकार साईं रेड्डी की हत्या में शामिल एक जीआरडी कमांडर समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी जनमिलिशिया सदस्य हैं और इनमें से दो स्थायी वारंटी हैं.

    बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी एवं बीजापुर एसपी के.एल. ध्रुव ने बताया कि थाना बासागुड़ा से डीएफ व सीआरपीएफ 168वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी तलाशी गश्त पर लिंगागिरि, बोरगुड़ा व कोरसागुड़ा गांवों की ओर रवाना हुई थी. तलाशी के दौरान ग्राम कोरसागुड़ा के जंगल से 5 नक्सलियों- पुनेम गांधी उर्फ जोगा, डोडी चैतू, ककेम लखमू, डोडी आयतू और पुनेम लच्छू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

    ध्रुव ने बताया कि इन नक्सलियों ने 6 दिसंबर, 2013 को बासागुड़ा के तालपेरू पोटाकेबिन के पास पत्रकार साईं रेड्डी की हत्या में शामिल होना कबूल किया है.

    आरोपी पुनेम गांधी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बंडा (चाकू) बरामद किया गया है. पकड़े गए नक्सलियों में से डोडी आयतू के खिलाफ 2 स्थायी वारंट लंबित हैं. इन नक्सलियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में हत्या और हत्या का प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें