खेलते वक्त अचानक पैरावट में लगी आग, झुलसने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है.
घटना से बाद से पूरे इलाके में मातम फैल गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: January 29, 2020, 1:06 PM IST
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. शहर के डिमरापाल इलाके में आग से झुलसकर दो बच्चों को दर्दनाक मौत हो गई है. दोनों बच्चे भाई थे और घर के पास पैरावट में खेल रहे थे. खेलते-खेलते अचानक पैरावट में आग लग गई. बच्चे आग में फंस गए और बुरी तरह झुलस गए. आस-पास के लोगों ने बच्चों को बड़ी मशक्कत से आग से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन बच्चों की जान नहीं बच पाई. मंगलवार को एक बच्चे की मौत हो गई, तो वहीं एक बच्चे ने बुधवार सुबह दम तोड़ा. घटना से बाद से पूरे इलाके में मातम फैल गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है.

घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे
मिली जानकारी के मुताबिक, भानपुरी थाना क्षेत्र के टिकनपाल ग्राम पंतायत के आश्रित मोहल्ला पुजारी पारा के रहने वाले दो भाई घर के बाहर रखे पैरावट में खेल रहे थे. एक बच्चे की उम्र तीन साल तो दूसरे बच्चे की चार साल बताई जा रही है. बच्चों को पढ़ाई करने आंगनबाड़ी जाना था. लेकिन दोनों घर के बाहर खेलने लगे. इसी दौरान पैरावट में अचानक आग लग गई और दोनों बच्चे उसमें फंस गए.
झुलसने से दोनों बच्चों की मौत
आग लगते ही बच्चे चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग फौरन पहुंचे और बच्चों को जलते पैरावट से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया. कहा जा रहा है कि बच्चे 90 फीसदी जल गए थे. तत्काल उन्हें इलाज के लिए डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां एक बच्चे ने पहले ही दम तोड़ दिया था. वहीं बुधवार को इलाज के दौरान दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई. फिलहाल, दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. डिमरापाला चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है.

ये भी पढ़ें:
गंगरेल बांध में पलटी नाव, दो की मौत, रेस्क्यू टीम ने 7 लोगों को निकाला बाहर
मतदान दल को 3 घंटे बनाया बंधक, सरपंच पद प्रत्याशी के समर्थकों पर लगा आरोप
CM भूपेश बघेल ने रायपुर से कार्गो प्लेन की मांगी अनुमति, गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब

घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे

खेलने के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो)
झुलसने से दोनों बच्चों की मौत
आग लगते ही बच्चे चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग फौरन पहुंचे और बच्चों को जलते पैरावट से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया. कहा जा रहा है कि बच्चे 90 फीसदी जल गए थे. तत्काल उन्हें इलाज के लिए डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां एक बच्चे ने पहले ही दम तोड़ दिया था. वहीं बुधवार को इलाज के दौरान दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई. फिलहाल, दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. डिमरापाला चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें:
गंगरेल बांध में पलटी नाव, दो की मौत, रेस्क्यू टीम ने 7 लोगों को निकाला बाहर
मतदान दल को 3 घंटे बनाया बंधक, सरपंच पद प्रत्याशी के समर्थकों पर लगा आरोप
CM भूपेश बघेल ने रायपुर से कार्गो प्लेन की मांगी अनुमति, गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब