Photo : Pradesh18\Etv
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर रविवार को बीजापुर के मेटापाल से सोमारू के शव को कब्र से निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को देर रात महारानी अस्पताल पहुंचे पहुंचे शव को मोर्चरी में रखवाया गया. सोमवर को सुबह करीब तीन डॉक्टरों की टीम शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया. डॉक्टरों की इस टीम में फॉरेसिक एक्सपर्ट भी शामिल थे.
बीजापुर के एसडीएम सी.डी. वर्मा तहसीलदार डी.डी. मंहत और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान पीड़ित पक्ष की वकील शालिनी गैरा, प्रियंका शुक्ला भी मौजूद थीं.
गौरतलब है कि मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सीआरपीएफ पर सोमारू को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की बात हाईकोर्ट में कही थी. न्याय मिलने की स्थिति में परिजनों ने शव को जलाने के बजाय दफना दिया था और फिर न्याय के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी.
हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शव को कब्र से निकलवाकर तीन दिनों के भीतर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद कमिश्नर की निगरानी में सोमवार को मेकाज के मोर्चरी में सोमारू का दोबारा पोस्टमार्टम किया गया.
ज्ञात हो कि यह दूसरा ऐसा मामला हैं जब हाईकोर्ट के आदेश के बाद कब्र से शव को निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. इससे पहले सुकमा जिले में एक कथित मुठभेड़ के मामले मड़कम हिडमे का पोस्टमार्टम दोबारा कराया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news
शाहरुख के लिए 16 साल पुराना नियम तोड़ेगी ये साउथ एक्ट्रेस, SRK के लिए करेंगी ये काम, जवान में दिखेगा..
IIS: इंडियन इंस्टीटूयट ऑफ साइंस से कितने में होती है इंजीनियरिंग, मिल चुका है 60 लाख तक का पैकेज
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल