कांग्रेस प्रदेश सरकार की विफलताओं और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 16 फरवरी को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ‘बस्तर में लोकतंत्र बचाओ’नाम से संभाग स्तरीय बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है.
इस कार्यक्रम में शामिल होने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के.हरिप्रसाद छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. कांग्रेस बस्तर में लोकतंत्र की बहाली के लिए प्रतिबद्ध है.
बस्तर के आम आदमी को उसके लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए बस्तर में फैली प्रशासनिक अराजकता और आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस का यह आंदोलन होगा.
बस्तर में नक्सलवाद नियंत्रण के नाम पर चलाया जा रहा फर्जी आत्मसमर्पण. कांग्रेस नेताओं तथा जन प्रतिनिधियों के ऊपर हो रहे पुलिसिया दमन के खिलाफ, बस्तर में बढ़ रहे महिला अत्याचार
बीजापुर में महिलाओं के साथ की गई पुलिस की अभद्रता, मासूम बच्चियों के साथ हुए अनाचार की घटनाएं, आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार और पुलिस प्रताड़ना एवं सरकार प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वन अधिकार पट्टों के नाम पर सरकारी प्रताड़ना का कांग्रेस बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 14, 2016, 20:07 IST