इस खूबसूरत नजारे को देखने हर साल हजारों पर्यटक यहां आते हैं.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार तेज बारिश हो रही है. बता दें कि रविवार रात से हुई बारिश की वजह से जगदलपुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जन जीवन अस्त व्यस्त है. तो वहीं दूसरी तरफ बस्तर सहित देश और विदेशों तक अपनी अलग पहचान रखने वाले बस्तर के जलप्रपात इस समय लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है. मालूम हो कि हर साल देश-विदेश से कई सैलानी बस्तर की खूबसूरती देखने हर साल यहां आते है. बारिश के मौसम में इस नजारे को देख लोगों भी दंग रह जाते हैं.
देखिए तीरथगढ़ वाटरफॉल का ये वीडियो
बढ़ गई तीरथगढ जलप्रपात की खूबसूरती
बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में मुंगेर नाले से उदगम हुआ तीरथ गढ जलप्रपात इस समय अपने पूरे शबाव पर है. पानी की तेज बहाव वाली धाराएं जहां मन को रोमाचित कर रही है, वहीं तेज गति से गिरते पानी की आवाज डरा भी रही है. हालांकि पानी अधिक होने के चलते तीरथगढ जलप्रपात में अभी पर्यटकों को जाने से रोक दिया गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ का नियाग्रा कहलाने वाले चित्रकोट जलप्रपात में बड़ी संख्या पयर्टक इस खूबसूरत नजारे कोकरीब देखने से हजारों की तादाद में हर साल यहां पहुंचते हैं.
.
Tags: Bastar news, Chhattisgarh news, Heavy rain fall, Rain alert