बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, पुलिस आत्महत्या के कारणों से अनजान
बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, पुलिस आत्महत्या के कारणों से अनजान
प्रतीकात्मक चित्र
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने खुद को गोली मार ली है. जवान की आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने खुद को गोली मार ली है. जवान की आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित बीएसएफ की 122वीं बटालियन के कैंप में जवान टी.आर. जयसिंह ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सुबह जवान और उसके साथी बीएसएफ के कैंप में थे. इस दौरान वहां मौजूद जवानों ने शिविर में गोली चलने की अवाज सुनी. इसके बाद सभी टी.आर. जयसिंह के बैरक की तरफ भागे. वहां जवानों देखा कि जयसिंह जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके शरीर से खून निकल रहा है.
जवानों ने इसकी सूचना तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को दी और जयसिंह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जयसिंह तमिलनाडु के कन्याकुमारी का निवासी था. उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जवान की आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.