छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के घने जंगल में रविवार को कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा किए गए प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार को दोपहर उस समय हुई जब अर्धसैनिक बल कर्मियों की एक टुकड़ी जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त पर निकली थी. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर तब हुआ जब नरसापुरम और जागरगुंडा गांवों के बीच राजपेंटा स्थित घने जंगल क्षेत्र में एक तलाशी अभियान के दौरान एक जवान ने एक प्रेशर आईईडी कनेक्शन पर पैर रख दिया.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल कमल देव को गंभीर चोटें आईं. अधिकारी ने कहा कि मौके पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया और देव को शिविर लाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर लाया गया.
उन्होंने कहा कि विस्फोट के दोषियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 06, 2016, 22:12 IST