सांकेतिक तस्वीर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलमेंड्री गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू और फरसेगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलमेंड्री गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकरियों ने बताया कि इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जब बाद में घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से दो वर्दीधारी नक्सलियों का शव, तीन भरमार बंदूक, एक 315 बारे देशी रिवाल्वर और नक्सलियों का अन्य सामान बरामद किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस दल लगातार नक्सलियों का पीछा कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS