होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर में मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली

बीजापुर में मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.

    बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलमेंड्री गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू और फरसेगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलमेंड्री गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी.

    अधिकरियों ने बताया कि इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

    उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जब बाद में घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से दो वर्दीधारी नक्सलियों का शव, तीन भरमार बंदूक, एक 315 बारे देशी रिवाल्वर और नक्सलियों का अन्य सामान बरामद किया गया.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस दल लगातार नक्सलियों का पीछा कर रही है.

    Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें