नक्सलियों द्वारा हाल ही में सुकमा जिले के व्यवसायी संजीत सिंह राठौर की हत्या नक्सलियों ने इसलिए कर दी थी कि वह उनका सहयोग नहीं कर रहा थे. इसी तरह किच्चे मुक्का मोहम्मद इस्माइल, उरिका मरिय्या, नवीन दास, अनिता मुचाकी, मुचाकी हिड़मे जैसे कई बेकसूरों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था.
देश में आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ बस्तर में खड़ा हुआ संगठन (एक्शन ग्रुफ फॉर नेशनल इन्टेग्रिटी) अग्नि संस्था बस्तर को कश्मीर की शक्ल नहीं देने देगी.
इस बात को ध्यान में रखते हुए अग्नि संस्था ने नक्सलियों की खिलाफत शुरू कर दी है. नक्सलियों को करारा जबाव देने के लिए 17 सितंबर शनिवार को जगदलपुर में ललकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली का मकसद है देश में फैला आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करना.
जगदलपुर के चेम्बर्स भवन में हुई बैठक में अग्नि संस्था के राष्ट्रीय संयोजक आनंद मोहन मिश्रा के अलावा संपत झा सहित कई पदाधिकारियों ने ललकार रैली की रूपरेखा तैयार की है. दावा किया जा रहा है कि इस रैली में 50 हजार से भी ज्याद लोग शामिल होंगे, जिसमें 10 हजार की संख्या स्कूली बच्चों की होगी.
इसके साथ ही जगदलपुर के अलग-अलग 64 समाज के सदस्यों ने रैली में शामिल होने की सहमति दे दी है. माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए देश के दूसरे हिस्से में बैठे लोग वे लोग जो नक्सलवाद का समर्थन करते हैं उन तक ये आवाज पहुंचेगी.
रैली का आगाज इसलिए किया जा रहा है कि बस्तर में शांति कायम हो और उन राज्यों से भी आतंकवाद खत्म हो जो लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 15, 2016, 14:36 IST