File Photo
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत र्तेम और सारकेगुड़ा के बीच गुरुवार को नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल को निशाना बनाकर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम को गुरुवार को पैट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया था. टीम जब र्तेम और सारकेगुड़ा के पास पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए. घटना के बाद पुलिस टीम ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सीआरपीएफ ने जांगला पुलिस थाना क्षेत्र में दो बम भी बरामद किए हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम बीजापुर से दंतेवाड़ा मार्ग पर पैट्रोलिंग के लिए रवाना हुई थी. टीम जब मठवाड़ा गांव के करीब थी तब उन्हें क्षेत्र में बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद पुलिस दल ने सड़क से पांच-पांच किलोग्राम के दो बारूदी सुरंग बरामद की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने बम को नष्ट कर दिया. पुलिस टीम ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम
लाइसेंस है... इंजेक्शन लिए हैं क्या? ऑडी खरीदने पर ट्रोल हुईं 13 साल की रीवा अरोड़ा, 'उरी' की एक्ट्रेस से चिढ़ गए लोग!