प्रतीकात्मक चित्र
नक्सल विरोधी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुनगा मनकेली गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार भी बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आवापल्ली थाना से जिला पुलिस बल और डीआरजी की ज्वॉइंट टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था. टीम जब मुनगा मनकेली गांव के जंगल में पहुंची तभी नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से कुछ देर तक फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग गए.
इसके बाद में जब पुलिस टीम ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली का शव, एक देसी कट्टा और एक भरमार बंदूक बरामद की गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम जंगल में है तथा मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव को बाहर निकाला जा रहा है. पुलिस टीम की वापसी के बाद ही इस संबंध में पूरी जानकारी मिल सकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news