छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली की धारदार हथियार से हत्या कर दी है.
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैमर और प्रतापगिरी गांव के बीच जंगल में नक्सलियों ने अपने पूर्व साथी माड़वी जोगा (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. जोगा ने कुछ समय पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएप) के सामने आत्मसमर्पण किया था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जोगा जैमर गांव का निवासी है. चार दिनों पहले नक्सलियों ने जोगा का अपहरण कर लिया था. मंगलवार को जब उसका शव जैमर और प्रतापगिरी गांव के मध्य जंगल में मिला तब ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल रवाना किया गया और शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जोगा की हत्या क्यों की है इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को रवाना किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 18, 2016, 23:04 IST