छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से पुलिस ने शुक्रवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया.
अतिक्ति पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और जिला बल की एक संयुक्त टीम ने डोरनापाल थाना के अंतर्गत एक बाजार से मिडिआम भीमा को गिरफ्तार किया. डोरनापाल राज्य की राजधानी से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित है.
एसीपी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने गैरकानूनी घोषित माओवादी के एक कथित सदस्य भीमा को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि 2008 में अपने पैतृक स्थान मेडवाही के एक गांव में हत्या और 2010 में गोरगुंडा में हत्या के एक अन्य मामले में भीमा वांछित था. वह 2010 में रानगैगुदा के नजदीक पुलिस की एक टीम पर हमले में भी कथित तौर पर शामिल था.
भीमा को यहां पर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 15, 2016, 16:49 IST