छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को एक पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी. इस घटना में वाहन में सवार थानेदार समेत पांच पुलिस जवान बाल-बाल बच गए.
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मनीकोंटा गांव के करीब नक्सलियों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. इस घटना में वाहन में सवार कोंटा थाना के थानेदार एमन साहू और चार अन्य पुलिस जवान बाल-बाल बच गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थानेदार और अन्य पुलिस जवान वाहन में सवार होकर सुकमा से कोंटा के लिए रवाना हुए थे. पुलिस जवान जब दोरनापाल और ऐर्राबोर के पास पहुंचे तब वहां नक्सली अन्य यात्री वाहनों को रोककर तलाशी ले रहे थे. इस दौरान नक्सलियों को जानकारी मिली कि एक जीप में पुलिस जवान सवार हैं, यह पता चलते ही उन्होंने जीप पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग के बीच ही पुलिस टीम जीप लेकर वहां से निकल गई. बाद में पुलिस टीम वाहन लेकर सुरक्षित दोरनापाल पहुंच गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में जीप क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन थानेदार और अन्य पुलिस जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस टीम को नक्सलियों की सर्चिंग के लिए भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 06, 2016, 08:25 IST