Bastar News: बस्तर के मलगांव में रेत की खदान धंसने से 7 लोगों की मौत हो गई. (Photo-ANI)
आदित्य.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. जगदलपुर शहर के मालगांव में रेत की खदान धंसने से 7 लोगों की मौत हो गई. कई मजदूर अभी भी खदान में फंसे हैं. जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीमें वहां पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों में 6 महिलाएं और 1 पुरुष है. 5 लोगों की मौत खदान के अंदर ही हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है.
हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है. ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है.’
जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है।
ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे।
साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
इस वजह से खदान में जाते हैं ग्रामीण
दरअसल, रेत की खदान से ग्रामीण छुई निकालते हैं. छुई एक तरीके से चूने का स्वरूप है. इसका उपयोग ग्रामीण अपने घर की पुताई के लिए करते हैं. अक्सर ग्रामीण छुई खदान में घुसकर इसे खोद कर निकालते हैं. इसकी खदान चूना-पत्थर से कमजोर होती और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bastar news, Chhattisgarh news