होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /यात्रियों से भरी बस पलटने से तीन की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल

यात्रियों से भरी बस पलटने से तीन की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 25 अन्य घायल हो गए हैं.

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 25 अन्य घायल हो गए हैं.

    बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा गांव के करीब यात्री बस के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है तथा 25 अन्य घायल हो गए हैं. हादसे का शिकार हुई यात्री बस बीजापुर जिला मुख्यालय से बासागुड़ा के लिए रवाना हुई थी. बस जब मुरदंडा गांव के करीब थी तभी ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.

    उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस टीन रवाना की गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें