होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बेमेतरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

बेमेतरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

इस दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है

इस दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. यह दुर् ...अधिक पढ़ें

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetara) में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे (Road Accident) में वाहन के चालक समेत दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें ड्राइवर श्याम राजपूत की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने वाहन चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया है. यह दुर्घटना (Accident) देवकर से नवकेशा मोड़ के पास हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात मजदूरी का काम करने के लिए अठारह लोग छोटा हाथी (पिकअप) गाड़ी पर सवार होकर निकले थे. रास्ते में सड़क के किनारे वाहन रूकवाकर तीन युवक लघुशंका के लिए उतरे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप पर सवार सभी लोग ग्राम हिर्रि मुंगेली से महाराष्ट्र के नागपुर मजदूरी करने जा रहे थे. मृतकों की पहचान दयाराम यादव, भुरू यादव, केदार यादव के रूप में हुई है. इनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

सहायक पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस ने कहा कि दुर्घटना का प्रमुख कारण लापरवाही से वाहन चलाना है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 (अ) के तहत केस दर्ज किया है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें