बेमेतरा: रेत में दबा मिला निर्माण कंपनी के क्लीनर का शव

प्रतीकात्मक तस्वीर
मृतक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: March 23, 2018, 7:21 PM IST
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क निर्माण कंपनी में काम करने वाले क्लीनर का शव मिला है. रेत में संदिग्ध स्थिति में दबा मिला क्लीनर धनराज सिन्हा का शव. म़तक दो दिनों से लापता था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
बता दें कि क्लीनर धनराज सिन्हा बैकबोन उत्कल कंपनी नवागढ़ में काम करता था. धनराज सिन्हा पिछले दो दिनों से लापता था. शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक धनराज सिन्हा नवागढ़ का निवासी था. धनराज सिन्हा नवागढ़ नगर पंचायत के पार्षद विनोद कुमार के हाईवा में कंडक्टर के रुप में काम करता था.
धनराज सिन्हा दो दिन पहले नवागढ़ के मुंगेली रोड के प्लांट में रेत खाली करने गया था जिसके बाद से वह लापता था.क्लीनर का शुक्रवार को शव मिलने के बाद नवागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.