बेमेतरा में कांग्रेसी पार्षद को पद का रौब दिखाना पड़ा महंगा

सवारी से मारपीट करने वाला कांग्रेस पार्षद और साथी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कांग्रेसी पार्षद को अपने पद का रौब दिखाना महंगा पड़ गया. लिहाजा, पुलिस आरक्षक की पिटाई के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: July 27, 2017, 1:33 PM IST
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कांग्रेसी पार्षद को अपने पद का रौब दिखाना महंगा पड़ गया. लिहाजा, पुलिस आरक्षक की पिटाई के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पूरा मामला देर रात बुधवार का है. एक निजी बस में एक सवारी से कांग्रेस पार्षद रिजवान खान और उसके साथी मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान बीच बचाव करने आए पुलिस आरक्षक की दखल से कांग्रेस पार्षद इस कदर बिफर पड़े कि उन्होंने आव देखा ना ताव और पुलिस आरक्षक की जमकर धुनाई कर दी.
इसके बाद पुलिस आरक्षक ने तुरंत की इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. आरक्षक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेसी पार्षद रिजवान खान और उसके साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.इस बारे में बेमेतरा सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी डी. के. मारखंडे ने कहा कि जय श्री ट्रेवल्स की बस में कुछ लोग बैठे हुए थे. इस दौरान रिजवान खान बस में एक युवक से किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था.
उन्होंने कहा कि उस दौरान एक पुलिस आरक्षक भी बस में सवार होकर शासकीय काम से कहीं जा रहा था. इतने में पीड़ित युवक ने आरक्षक से मदद मांगी, जिसपर आरक्षक बीच-बचाव करने गया तो रिजवान और उसके साथी अमजत ने आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
बहरहाल, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों को फिलहाल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पूरा मामला देर रात बुधवार का है. एक निजी बस में एक सवारी से कांग्रेस पार्षद रिजवान खान और उसके साथी मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान बीच बचाव करने आए पुलिस आरक्षक की दखल से कांग्रेस पार्षद इस कदर बिफर पड़े कि उन्होंने आव देखा ना ताव और पुलिस आरक्षक की जमकर धुनाई कर दी.
इसके बाद पुलिस आरक्षक ने तुरंत की इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. आरक्षक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेसी पार्षद रिजवान खान और उसके साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.इस बारे में बेमेतरा सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी डी. के. मारखंडे ने कहा कि जय श्री ट्रेवल्स की बस में कुछ लोग बैठे हुए थे. इस दौरान रिजवान खान बस में एक युवक से किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था.
उन्होंने कहा कि उस दौरान एक पुलिस आरक्षक भी बस में सवार होकर शासकीय काम से कहीं जा रहा था. इतने में पीड़ित युवक ने आरक्षक से मदद मांगी, जिसपर आरक्षक बीच-बचाव करने गया तो रिजवान और उसके साथी अमजत ने आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
बहरहाल, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों को फिलहाल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है.