वैक्सीनेशन कार्यक्रम चार दिन तक बंद रहेगा. (सांकेतिक तस्वीर)
बेमेतरा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) के परेशान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. बेमेतरा (Bemetara) में फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. जिले के एक स्कूल के बच्चों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 12वीं कक्षा की 6 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छात्रों के पाज़ीटिव आने से साजा में मचा हड़कंप मच गया है. इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबित. स्कूल के 36 छात्रों के सैंपल लिए गए थे. उनमें से 06 बच्चे पॉजिटिव निकले हैं. कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने इसकी पुष्टि की है.
बेमेतरा में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. साजा के एक स्कूल में पढ़ने वाली 6 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास की 36 छात्राओं का सैंपल लिया गया था. इसमें से 6 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
विभाग में मचा हड़कंप
छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साजा में हड़कंप मचा हुआ है. बेमेतरा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने बताया कि छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लिहाजा मंगलवार को पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. साथ ही स्कूल की बाकी छात्राओं की सैंपलिंग ली जाएगी. जिले में महीने भर से कोई पॉजिटिव केस नहीं आ रहे थे. इसके बाद स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं का सैंपल लिया जा रहा था. छात्राओं के पॉजिटिव मिलने के बार फिर से कोरोना ने बेमेतरा में दस्तक दे दी है.
पूर्व मंत्री ने की खुदकुशी
छत्तीसगढ़ के पूर्व परिवहन मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने रविवार को खुदकुशी कर ली. रजिंदरपाल सिंह ने अपने घर में फांसी लगा ली. पुलिस का कहना है कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. बीमारी से परेशानी की बात कही जा रही है. राजनांदगांव जिले की खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से रजिंदरपाल सिंह भाटिया तीन बार विधायक रहे. रमन सरकार के पहले कार्यकाल में रजिंदरपाल सिंह भाटिया को मंत्री पद दिया गया था. बाद में उन्हें मंत्री पद से हटाया गया और सीएसआईडीसी के चेयरमैन बना दिया गया था.
ये भी पढ़ें: टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे पर रमन सिंह ने कसा तंज, CM भूपेश बघेल बोले- ‘ख्याली पुलाव ना पकाएं’
रजिंदरपाल सिंह भाटिया राजनांदगांव के छुरिया इलाके में अपने छोटे भाई के साथ रहते थे. रविवार की शाम वो घर पर अकेले थे. इस दौरान उन्होंने खुदकुशी कर ली. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Cases, Corona vaccine, Coronavirus school opening, COVID 19
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...