छत्तीसगढ़ का एक गांव ऐसा भी है जहां विजयदशमी के दूसरे दिन रावण का वध किया जाता है. और तो और बिल्कुल ही अलग तरीके से यहां रावण का दहन होता है.
आपको बता दें कि ग्रामीण 30 फीट का रावण बनाते हैं. इसे बकायदा पानी में डूबने से बचने के
लिए 12 लकड़ी की पटिया में 8 ड्रम को बांधकर तैयार किया जाता है. इसे बनाने में करीब 1 हफ्ते का समय लगता है. रावण के पुतले को इसे के सहारे तालाब के बीचो-बीच लेकर गांव वाले जाते हैं. फिर इसे बकायदा रिमोट कंट्रोल से जलाया जाता है. इस अनोखी प्रथा के कारण आस-पास के गावों में लेजवारा गांव की चर्चा काफी होती है.
लेजवारा के ग्रामीण 30 फीट ऊंचे रावण का निर्माण करते हैं.
लोगों में है अनोखी परंपरा
लेजवारा गांव के ग्रामीण एक बेहन अनोखी परंपरा को तकरीबन 20 सालों से मानते आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि तालाब में डूबने गांव वालों की मौत हो जाया करती थी. इसके बाद से तालाब के बीच में रावण दहन के परंपरा की शुरूआत की गई. लोगों का मानना है कि तलाब के बीच में रावण दहन करने से अब किसी की अकाल मौत नहीं होती.
प्रशासन की समझाइश भी नहीं मानते लोग
लेजवारा गांव के लोगों की मानें तो रावण दहन पहले पत्थर से बने जगह पर पुतला बनाकर किया जाता था. लेकिन गांव के तालाब में डूबने से दशहरे के आस-पास महीनों में दो से तीन ग्रामीणों की मौत हो जाती थी. इससे उभरने के लिए ग्रामीणों ने तालाब में रावण दहन का उपाय अपनाया. कलेक्टर एसपी सहित तहसीलदार ने इस रूढ़िवादी परंपरा को बंद करने की समझाइश लोगों को दी. लेकिन सभी ने इस परंपरा को जारी रखने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:
दंतेवाड़ा मुठभेड़: हार्ट अटैक से नहीं गोली लगने से हुई थी जवान की मौत, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा
बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी से नीचे गिरा युवक, फोटो लेने की कोशिश में फिसला पैर
शराबी बेटे से परेशान थे मां-बाप, बेटी के साथ मिलकर दबा दिया गला
.
Tags: Chhattisgarh news
जब अपने पिता की चौथी शादी पर भड़कीं पूजा बेदी, ट्विटर पर निकाली थी भड़ास, सौतेली मां को बताया था चुड़ैल
नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था गाना, जिस रियलिटी शो से हुई थीं बाहर, सालों बाद उसी की बनीं जज
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक