गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान शिवनाथ नदी (Shivnath River) के अमोरा घाट में एक बड़ा हादसा हो गया. मूर्ती विसर्जन (Idol immersion) के लिए घाट में आए मां और बेटी तेज बहाव में बह गए. डूबने से मां की मौत (Dead) हो गई है. किसी तरह आस-पास के लोगों ने रस्सी के तरही बेटी को बचा लिया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक (Condition Critical) बताई जा रही है. इलाजे के लिए उसे रायपुर(Raipur) रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड-10 निवासी माधुरी तिवारी अपनी बेटी नमृता तिवारी के साथ गणेश विसर्जन के लिए अमोरा घाट पहुंची थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम बेमेतरा आशुतोष चतुर्वेदी, एडिशनल एसपी विमल बैस, टीआई राजेश मिश्रा एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए थे.
में ग्राम अमोरा स्थित शिवनाथ नदी में गणेश विसर्जन करते समय बीटीआई कॉलोनी की माधुरी तिवारी की डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बेमेतरा सिटी कोतवाली के टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना लगभग 5:30 बजे शाम की है. अपनी स्कूटी में मां-बेटी दोनों गणेश विसर्जन करने शिवनाथ नदी गए हुए थे. विसर्जन के दौरान अचानक नम्रता का पैर फिसला और वो नदी में गिर गई.
बेटी को नदी में गिरता देख उसे बचाने मां भी नदी में कूद गई. लेकिन तेज बहाव में फंस गई और बाहर नहीं आ पाई. देखते ही देखते माधुरी तिवारी गहरे पानी में डूब गई. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग घटना स्थल पहुंचने लगे. बड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के माध्यम से नम्रता को बचा लिया गया. वहीं दम घुटने से माधुरी तिवारी की
हो गई. दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार में माधुरी तिवारी की मौत होने की पुष्टि चिकित्सकों ने की. वहीं नम्रता को प्राथमिक उपचार के बाद सदमे में होने के कारण रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 13, 2019, 11:17 IST