होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /पहचान छिपाकर इलाज कराते पकड़ा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर, अस्पताल सील, संचालक भी गिरफ्तार

पहचान छिपाकर इलाज कराते पकड़ा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर, अस्पताल सील, संचालक भी गिरफ्तार

पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है.

एक निजी अस्पताल में संदिग्ध व्यक्ति द्वारा इलाज कराने की जानकारी पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम के सामने बड़ा खुलासा ...अधिक पढ़ें

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के  बेमेतरा में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. बीते गुरुवार की देर शाम अस्पताल में इलाज करा रहे नक्सली जय राम गुरुटी को पुलिस और प्रशासन की टीम ने पकड़ लिया. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार नक्सली कोयलीबेड़ा दलम नक्सली ग्रुप का एलओसी कमांडर है. इलाज कराने के लिए वो जंगल से शहर पहुंचा था. छिपकर एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था. नक्सली के पकड़े जाने के बाद इलाज करने के आरोप में अस्पताल को भी सील कर दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अस्पताल के डीवीआर समेत अन्य रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं. अस्पताल के रिकॉर्ड में डोमर सिंह ग्राम सलधा के नाम से नक्सली भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा था. बेमेतरा आने की मनसा जानने पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करने वाले दो साथियों की तलाश पुलिस कर रही है. साथ ही कुछ अन्य सहयोगियों की भी तलाश जारी है.

डॉक्टर ने पहुंचाया अस्पताल
पुलिस के मुताबिक कांकेर जिले के अंतागढ़ चौकी के डॉक्टर ने स्वयं के वाहन से नक्सली को बेमेतरा में लाकर भर्ती कराया था. पेट दर्द का इलाज कराने अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था. नक्सली के साथ 10 साल के एक बालक को भी अभिरक्षा में रखा गया है. शुक्रवार को भी उससे पूछताछ होगी. बेमेतरा के एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना शाखा रायपुर से इनपुट मिला था कि एक नक्सली कमांडर बेमेतरा में इलाज कराने पहुंचा है. छानबीन के बाद पता चला कि एके मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल में एक संदिग्ध का इलाज चल रहा है. जिला मुख्यालय में ही संचालित इस अस्पताल में पुलिस और प्रशान की टीम पहुंची. वहां पूछताछ के लिए संदिग्ध को पकड़ा गया. उसने खुद को नक्सली कमांडर होना स्वीकार किया.

Tags: Chhattisgarh news, Naxalites news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें