धान की फसल लगाने से रोका तो किसानों ने की ये मांग

मांगों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे किसान.
बेमेतरा में सूखे की मार झेल रहे किसान अब भी धान की फसल बोना चाहते हैं. इसको लेकर किसानों ने कलेक्टर से अनुमति मांगी.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: December 28, 2017, 12:43 PM IST
बेमेतरा में सूखे की मार झेल रहे किसान अब भी धान की फसल बोना चाहते हैं. इसको लेकर किसानों ने कलेक्टर से अनुमति मांगी. किसानों की मांग को जिला प्रशासन ने साफ तौर इनकार कर दिया है. इसके बाद किसान अब गेहूं या चना के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं.
किसानों की मांग पर कलेक्टर ने अमल करते हुए बीज उपल्बध कराने का आश्वासन दिया है. दरसल बेमेतरा जिला में लगातार तीन सालों से सूखे का प्रकोप है. इसके चलते अब जिले में कम वर्षा के कारण पीने का पानी की भी समस्या बनी हुई है. यही वजह है कि जिले में इस साल गर्मी में धान की फसल पर जिला प्रशासन ने शक्ति के साथ रोक लगा दी.
शासन के इस निर्णय के बाद कई गांवों के किसान गर्मी में धान की खेती नहीं कर पा रहे हैं. इसके कारण किसानों को अपने जीवन निर्वाह की चिंता सता रही है. बेमेतकर कलेक्टर कर्तिकेया गोयल का कहना है कि प्रशासन को किसानों की चिंता है. उनकी मांगों पर अमल करने की कवायद की जा रही है.
किसानों की मांग पर कलेक्टर ने अमल करते हुए बीज उपल्बध कराने का आश्वासन दिया है. दरसल बेमेतरा जिला में लगातार तीन सालों से सूखे का प्रकोप है. इसके चलते अब जिले में कम वर्षा के कारण पीने का पानी की भी समस्या बनी हुई है. यही वजह है कि जिले में इस साल गर्मी में धान की फसल पर जिला प्रशासन ने शक्ति के साथ रोक लगा दी.
शासन के इस निर्णय के बाद कई गांवों के किसान गर्मी में धान की खेती नहीं कर पा रहे हैं. इसके कारण किसानों को अपने जीवन निर्वाह की चिंता सता रही है. बेमेतकर कलेक्टर कर्तिकेया गोयल का कहना है कि प्रशासन को किसानों की चिंता है. उनकी मांगों पर अमल करने की कवायद की जा रही है.