बेमेतरा से रायपुर बारातियों से भरी कार पलटी, दूल्हे समेत तीन की मौत

नेशनल हाइवे पर पलटी कार.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: May 3, 2019, 7:51 PM IST
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर बारातियों को लेकर जा रही कार पलट गई. इस घटना में दूल्हे, उसकी बहन समेत तीन की मौत हो गई है. तीसरा व्यक्ति कार का ड्राइवर बताया जा रहा है. हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बारात बेमेतरा से रायपुर के लिए निकली थी.
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे के नांदघाट थाना के मोहलाइन गांव के पास बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई. हादसे में तीन की मौत के अलावा दो लोग गंभीर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है. मरने वाले दूल्हे का नाम हिमाचल यादव बताया जा रहा है. जिसकी बारात गृहग्राम से रायपुर के लिए रवाना हुई थी. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की मौन स्वीकृति से हुए घोटाले?
ये भी पढ़ें: Fani Cyclone: ओडिशा में पीड़ितों को छत्तीसगढ़ के सीएम ने की मदद की पेशकश ये भी पढ़ें: CBSE RESULT: 'सीएम साहब आपकी बधाई स्वीकार, लेकिन ये त्रुटि सुधार लें तो अच्छा होगा'
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे के नांदघाट थाना के मोहलाइन गांव के पास बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई. हादसे में तीन की मौत के अलावा दो लोग गंभीर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है. मरने वाले दूल्हे का नाम हिमाचल यादव बताया जा रहा है. जिसकी बारात गृहग्राम से रायपुर के लिए रवाना हुई थी. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की मौन स्वीकृति से हुए घोटाले?
ये भी पढ़ें: Fani Cyclone: ओडिशा में पीड़ितों को छत्तीसगढ़ के सीएम ने की मदद की पेशकश ये भी पढ़ें: CBSE RESULT: 'सीएम साहब आपकी बधाई स्वीकार, लेकिन ये त्रुटि सुधार लें तो अच्छा होगा'
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स