छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में भोपाल के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (Image: ANI)
रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संबंध में कथित रूप से छेड़छाड़ करके बनाया गया भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में भोपाल के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो में कथित तौर पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारा लगाते हुए दिखाया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के एक कार्यकर्ता अंकित मिश्रा की शिकायत पर मध्यप्रदेश के भोपाल के निवासी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पाराशर पर आरोप है कि उसने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक वीडियो साझा किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को सौंपी गई शिकायत में मिश्रा ने कहा है कि पराशर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर एक भ्रामक वीडियो साझा किया था, जिसमें दावा किया गया था कि यात्रा के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे हैं.
वीडियो का नहीं दे सका सबूत
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. शिकायत सामने आने के बाद इस वीडियो के दावे के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किया गया और बाद में उसे हटा दिया गया.
भ्रामक वीडियो पोस्ट कर तनाव बढ़ाने का आरोप
अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा ने आरोप लगाया कि पाराशर ने भ्रामक वीडियो पोस्ट करके भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Bhopal news, Chhattisgarh news, Rahul gandhi
अथिया शेट्टी से लेकर धनश्री वर्मा तक... इन 10 क्रिकेटर्स की पत्नियों की क्वालिफिकेशन जानकर रह जाएंगे हैरान
बेबी लियाना की पसंदीदा चीजें फैंस को देंगी देबीना, देखें इन खास सामानों की लिस्ट, पाने के लिए करना होगा ये काम
होटल के बाहर गुजराती गोरी करती थी इंतजार, 21 साल से चल रही भारतीय गेंदबाज की लव स्टोरी