होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /2 इनामी समेत 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, सामान्य जिंदगी जीने का लिया फैसला

2 इनामी समेत 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, सामान्य जिंदगी जीने का लिया फैसला

एक महिला समेत 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

एक महिला समेत 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को 2 इनामी समेत 6 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को 2 इनामी समेत 6 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसी के साथ उन्होंने आगे सामान्य जिंदगी जीने का फैसला किया है.

    बता दें कि आत्मसमर्पित 6 माओवादियों में एक महिला माओवादी भी शामिल है. माओवादियों की जीवनशैली से त्रस्त होकर और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन माओवादियों ने आतंक से तौबा कर लिया है.

    जिले लगातार पुलिस को एंटी नक्सल ऑपरेशन में कामयाबियां मिल रहीं हैं. इसी का नतीजा है कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण ही इन माओवादियों ने कलेक्टर डॉ. अय्याज़ तम्बोली, एसपी के. एल. ध्रुव और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है.

    आत्मसमर्पित महिला माओवादी पोडियम मोती के अलावा आत्मसमर्पण करने वाले दो इनामी माओवादियों में प्लाटून नम्बर 13 का 3 लाख का इनामी सेक्शन कमांडर हपका पायकू और दूसरा 1 लाख का इनामी माओवादी शामिल है.

    बहरहाल, सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को उनके आत्मसमपर्ण करने पर 10-10 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है. इस बारे में एसपी के. एल. ध्रुव ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादियों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं.

    उन्होंने कहा कि पुलिस अब अपनी रणनीति में कुछ बदलाव भी ला सकती है. वहीं कलेक्टर डॉ. अय्याज़ तम्बोली ने कहा कि आत्मसमर्पित माओवादियों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी भी दी जाएगी.

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें