होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर के बासागुडा़ में घायल जवानों के लिए एयरफोर्स बनी देवदूत,दो घायल जवानों को किया एयरलिफ्ट

बीजापुर के बासागुडा़ में घायल जवानों के लिए एयरफोर्स बनी देवदूत,दो घायल जवानों को किया एयरलिफ्ट

news18 photo

news18 photo

बीजापुर के बासागुडा़ में रविवार को मुठभेड़ में घायल जवानों के लिए एयरफोर्स ने देवदूत बनकर जान बचाई है. रविवार की सुबह प ...अधिक पढ़ें

    बीजापुर के बासागुडा़ में रविवार को मुठभेड़ में घायल जवानों के लिए एयरफोर्स ने देवदूत बनकर जान बचाई है. रविवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये जिसपर एयरफोर्स के एंटी नक्सल टास्क फोर्स से 10.45 बजे मदद मांगी गई.

    सूचना मिलने के बाद एयरफोर्स की एंटी नक्सल टास्क फोर्स के एयर कोमोडोर अजय शुक्ला ने तत्काल हेलीकॉप्टर की फ्लाइंग की तैयारी के निर्देश दिये और कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर ने जगदलपुर से उड़ान भरी और 11.30 बजे घने जंगल में उतरा और दो घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर की अस्पताल में भर्ती कराया गया.बस्तर में ये पहला मौका है जब एयरफोर्स ने घने जंगल के बीच मुठभेड़ स्थल में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया हो और घायलों को महज दो घंटे में रायपुर पहुंचाया हो.

    गौरतलब है कि एयर फोर्स ऐसे अति संवेदनशील क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर उतारने से कतराते है. क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में हेलीकाप्टर के उतारने पर माओवादियों से खतरा बना रहता है. एयरफोर्स के अधिकारियों ने इस कार्य में लगे अपने जवानों के हौंसले को सलाम किया है और उन्हें शाबासी दी है.

    डीआरजी के दो जवान हुए घायल
    डीआईजी पी सुंदरराज के मुताबिक बासागुड़ा में पुलिस और माओवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें डीआरजी के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना से पहले गढ़चिरौली में भी माओवादियों ने हमला बोला था.उसके पूर्व सुकमा के बुरकापाल में माओवादियोंऔर सीआरपीएफ के मुठभेड़ में 25 जवान शहीद हुए थे.

    Tags: Bijapur news, Indian Airforce

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें