हादसे में घायल में मजदूर.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. बीजापुर-भोपालपटनम एनएच 63 पर के किनारे बसे गांव पेगड़ापल्ली के एक निजी मकान में शौचालय निर्माण कराया जा रहा था. निर्माणाधीन शौचलय के सेप्टिक टैंक का सेंट्रिंग गिर गया, जिसके नीचे काम कर रहे चार मजदूरों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के मद्देड थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. मृतकों का नाम एंजा पंकज, एंजा शंकर, डी कश्यप, एंजा मदनिया बताया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस मौके पर पहुंचकर सेंट्रिंग गिरने के कारणों का पता कर रही है. निर्माणाधीन शौचालय के मालिक व काम करने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news