होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर के बासागुड़ा में मुठभेड़, डीआरजी के घायल जवानों को एयरफोर्स ने निकाला

बीजापुर के बासागुड़ा में मुठभेड़, डीआरजी के घायल जवानों को एयरफोर्स ने निकाला

news18 photo

news18 photo

बीजापुर के बासागुड़ा में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये है. जिन्हें एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्ट ...अधिक पढ़ें

    बीजापुर के बासागुड़ा में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये है. जिन्हें एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से लाया गया है. घायल हेड कांस्टेबल राजू कोदकल और सहायक आरक्षक सुरेश मदकम को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. डीआईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टी की है. डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.

    घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. न्यूज 18 से बात करते हुए एयर कॉमोडोर अजय शुक्ला ने बताया कि मुठभेड़ में जवानों के घायल होने की उन्हें सूचना मिली उसके बाद एयरफोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और एमआई 17 हेलीकॉप्टर से मुठभेड़ स्थल से ही घायलों को एयरलिप्ट किया गया है

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें