फाइल फोटो-
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को सुरक्षा बल का एक जवान नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया. आईईडी की चपेट में आने के कारण जवान घायल हो गया. घायल जवान का इलाज किया जा रहा है. एरिया डोमिनेशन से लौटने के दौरान ये घटना हुई. नक्सलियों की लगाई आईईडी ब्लास्ट होने के कारण जवान घायल हो गया.
बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक एरिया डोमिनेशन से लौटते समय जवान प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आ गए. इस घटना में डीआरजी के आरक्षक कमलू हेमला घायल हो गए. घायल जवान को मामूली चोट आई है. बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेडा के जंगलों में नक्सलियों की लगाई आईईडी ब्लास्ट हो गई. घटना के बाद से सुरक्षा बल के जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है. पुलिस ने नक्सल हिंसा का मामला भी दर्ज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Naxal violence