बीजापुर के बासागुड़ा से गिरफ्तार नक्सली.
छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है. बीजापुर पुलिस का दावा है कि बासागुड़ा के जंगलों से सीआरपीएफ के जवानों ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की गई.
पुलिस के मुताबिक बासागुड़ा थाना क्षेत्र में इन नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के जवानों की एक टुकड़ी गश्त कर रही थी. इसी दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी आरोपी नक्सली लूटपाट, सड़क खोदने व हत्त्या के प्रयास में शामिल थे. इसे जिला पुलिस बल की एक बडी कामयाबी मानी जा रही है. बता दें कि बीते सोमवार 21 मई को भी जिले में 2 महिला नक्सली सहित 11 नक्सली गिरफ्तार किए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news