होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर: सात नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनपर था पांच-पांच लाख का इनाम

बीजापुर: सात नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनपर था पांच-पांच लाख का इनाम

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सात इनामी नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. पुलिस का दावा है कि सरेंडर कर ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सात इनामी नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. प्लाटून नंबर-13, सेक्शन कमांडर और 2 मिलिशिया कमांडर सहित 7 नक्सलियों ने आतंक से तौबा करते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

    मिली जानकारी के मुताबिक, सभी नक्सलियों ने देशी हथियार के साथ आत्मसर्पण किया है. उन्होंने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा के समक्ष समर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है.

    गौरतलब है कि बस्तर में नक्सलियों पर पुलिस व सुरक्षा बल के जवान लगातार दबाव बना रहे हैं. बीते बुधवार को सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया. इसके अलावा गुरुवार को सुकमा के जगरगुंडा में पुलिस ने नक्सलियों के लगाए 110 नग स्पाइक होल बरामद किए.

    Tags: Chhattisgarh news, Naxal violence, Raipur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें