सांकेतिक फोटो.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की साजिश का खामियाजा सीआरपीएफ के दो जवानों को भुगतना पड़ा. बीजापुर के तररेम में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल की चपेट में आकर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों का बासागुड़ा स्तिथ सीआरपीएफ के फील्ड हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.
सीआरपीएफ के डीआईजी आलोक अवस्थी ने घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में एएसआई एसके मिश्रा और जवान दुर्गा पटेल घायल हुए हैं. दोनों के पैरो में चोट आई है. रोड ओपनिंग के लिए निकले जवान स्पाइक होल की चपेट में आ गए.
बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तररेम रोड पर रोड ओपनिंग के लिए जवान निकले थे. इसी दौरान वे स्पाइक होल की चपेट में आ गए. बता दें कि नक्सली सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने के लिए जमीन में स्पाइक होल लगा देते हैं. सर्चिंग के लिए निकले जवानों को साजिश के तहत निशाना बनाया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news