छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश से भोपालपट्नम सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड बारिश के मामले में अब तक भोपालपट्टनम तहसील में सर्वाधिक वर्षा हुई है. रिकाॅर्ड वर्षा 396.8 मिमी दर्ज की गई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पिछले चैबीस घंटे से भोपलपट्नम, तारलागुड़ा, मद्देड़ समेत आस-पास का समूचा इलाका टापू बन चुका है.
बीजापुर के राल्लापल्ली में गुरुवार की सुबह दो ग्रामीण के बाढ़ के पानी में बह गए हैं, जो अब तक लापता हैं. लगातार बारिश के चलते चिंतावागु और इंद्रावती का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते मद्देड़ से आगे भोपालपट्नम मार्ग पर नदी का पानी चढ़ जाने से पिछले कई घंटों से नेशनल हाइवे पर आवागमन पूरी तरह ठप है. बढ़ते जलस्तर की वजह से मद्देड़ से भोपालपट्नम के मध्य कई किलोमीटर तक नेशनल हाइवे पूरी तरह जलमग्न हो गया है.
बीजापुर में मोदकपाल के नजदीक से होकर बहने वाले नाले पर बने पुल के उपर से रात भर बाढ़ का पानी बहता रहा. हालांकि सुबह होते ही बाढ़ का पानी पुल से नीचे तक हो चुका था. भारी बारिश के कारण भोपालपटनम और बीजापुर के बीच बने 2 डायवर्सन मार्ग भी बह गए थे, जिसे दोपहर के आसपास दुरुस्त किया गया. फिलहाल भोपालपतनम का संपर्क बीजापुर से पूरी तरह से कटा हुआ है. इतना ही नहीं बाढ़ के कहर से मद्देड़ इलाके में दो सौ एकड़ से ज्यादा खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Flood
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड