Demo Pic.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मद्देड लैम्प्स में धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप कांग्रेस ने लगाया है. इस मामले में बुधवार को कांग्रेस का 11 सदस्यीय जांच दल मद्देड और भोपाल पटनम पहुंचा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम मंडावी के नेतृत्व में जाच दल मद्देड लैम्प्स के साथ ही भोपाल पटनम थाने पहुंचकर पूरे मामले कि सूक्ष्मता से जांच करने की मांग की. इसके साथ ही भाजपा नेता और वन मंत्री महेश गागड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा में ऊंची पैठ रखने वाले और मंत्री महेश गागड़ा के बेहद ही करीबी माने जाने वाले भाजपाई नेता द्वारा 2380 बोरा धान को फर्जी तरीके से बेचा गया है. कांग्रेस का यह भी आरोप है कि लैम्प्स के अधिकारियों की मिलीभगत से करीब 1 करोड़ 76 लाख के धान को फर्जी तरीके से 2 बार बेचा गया है.
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले के प्रकाश में आने के बाद वन मंत्री के दबाव में आकर पुलिस और प्रशासन मामले कि लीपापोती में लग गई है. हालांकि कांग्रेस ने आरोपी का नाम समय आने पर उजागर करने की बात कही है. बीजापुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम मंडावी का कहना है कि मामले में थाने में एफआईआर दर्ज है. फिर भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड