होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Chhattisgarh- नक्सलियों का आतंक! बीजापुर में BJP नेता को घर से घसीटा, फिर परिवार के सामने ही...

Chhattisgarh- नक्सलियों का आतंक! बीजापुर में BJP नेता को घर से घसीटा, फिर परिवार के सामने ही...

बीजापुर में नक्सलियों ने परिवार के सामने ही BJP नेता की हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)

बीजापुर में नक्सलियों ने परिवार के सामने ही BJP नेता की हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों ने बेरहमी के साथ एक BJP नेता की हत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नक्सलियों ने परिवार के सामने ही BJP नेता की हत्या कर दी.
BJP नेता अपनी साली की शादी में शामिल होने पहुंचे थे.
इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया.

बीजापुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बीजापुर (Bijapur) जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सलियों का आतंक सिर चढ़ कर बोलता है. यहां एक बार फिर नक्सलियों ने दिल दहला देने वाली एक घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एक जनप्रतिनिधि को उसके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. उसूर ब्लॉक के बीजेपी मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी (BJP) नेता नीलकंठ कक्केम (Neelkanth Kakkem) की चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर नक्सलियों ने हत्या कर दी है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार नीलकंठ कक्केम 5 फरवरी को पेंकरम में अपने पैतृक गांव में अपनी साली की शादी में शामिल होने गए थे. इसी दौरान साधारण वेशभूषा में 3 माओवादी उनके घर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर पहुंच गए. इसके बाद नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. पहले उन्हें घर से घसीटा और फिर उनके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली जंगल की तरफ लौट गए. घटना के बाद से इलाके में काफी दहशत है.

पढ़ें- 4 साल छोटे प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी लड़की, पिता ने तय की शादी तो लिया खौफनाक फैसला

सहायक पुलिस अधीक्षक (ACP) चंद्रकांत गवर्ना ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि नीलकंठ कक्केम पिछले 15 सालों से उसूर ब्लॉक में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के पद पर थे. वह रविवार की सुबह आवापल्ली के पेंकरम गांव में अपनी साली की शादी समारोह में शामिल होने गए थे. तभी यहां घात लगाए नक्सलियों ने परिवार के सामने ही उनकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

एसीपी ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार गांव में 150 से अधिक हथियारबंद माओवादी हमला करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन केवल तीन ही भाजपा नेता के घर पहुंचे और उन पर हमला किया. माओवादी सादे कपड़ों में थे. नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका है. नक्सलियों ने नीलकंठ कक्केम पर 2008 से नक्सली संगठन के विरोध में सलवा जुडूम का साथ देने का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस पार्टी के साथ मिलकर निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर गिरफ्तार करवाने का भी आरोप लगाया.

Tags: BJP Leader Murder, Chhattisgarh Maoist attack

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें