छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया है. इस ब्लास्ट में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया है और एक जवान घायल है. बीजापुर के कुटरू इलाके के अम्बेली में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है. IED की जद में आने से प्रधान आरक्षक थलेन्द्र कुमार नायक की मौत हो गई है. जबकि आरक्षक अमर ठाकुर घायल हो गए हैं. कुटरू एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि की है. घटना सुबह साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. कुटरू से एन्टी नक्सल ऑपरेशन पर जवान निकले थे, उसी वक्त नक्सलियों ने ब्लास्ट कर वारदात को अंजाम दिया. इलाके में सर्चिंग जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 18, 2021, 13:19 IST