होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दी थाने का घेराव करने की चेतावनी

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दी थाने का घेराव करने की चेतावनी

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दी थाने का घेराव करने की चेतावनी

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दी थाने का घेराव करने की चेतावनी

बीते दिनों बारेगुडा से 500 बोरी धान की चोरी हुई थी. मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भोपालपटनम के बारेगुडा (पेटाबोगडा) लैम्प्स से धान की खरीदी में हुए गड़बड़ी का मामला अब सियासी तुल पकड़ने लगा है. लिहाजा, मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने भोपालपटनम थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है.

    कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम मंडावी ने यह आरोप लगाया है कि घोटाले का मुख्य आरोपी रसूखदार है. इस वजह से पुलिस उसके गिरेबान में हाथ नहीं डाल रही है. सत्ता पक्ष के दबाव के आगे पुलिस बेबस है. नतीजतन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गौरतलब है कि पिछले दिनों धान उठाव मामले में एक बड़े घोटाले का उजागर हुआ था. इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने एक जांच दल भी बनाया था. संबंधित क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जांच पड़ताल भी की थी, जिसमें एक राजनीतिक रसूखदार के शामिल होने की बात सामने आई थी. मामले में आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से वे खासे नाराज हैं.

    लिहाजा, कांग्रेस ने प्रशासन को आगामी 25 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है. कार्रवाई न होने पर उन्होंने थानों का घेराव करने की चेतावनी दी है.

    वहीं इस पूरे मामले में भोपालपटनम एसडीओपी पीताम्बर पटेल का कहना है कि पूरे मामले कि निष्पक्ष जांच चल रही है. मुख्य आरोपी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अलग अलग इलाकों में भेजी गई है.

    गौरतलब है कि बीते दिनों बारेगुडा से 500 बोरी धान की चोरी हुई थी. इस संबंध में जांच के बाद भोपालपटनम में एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें ट्रक के साथ ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है.

     

    Tags: Congress

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें