जगदलपुर में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए निकले सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आते-आते बच गई.
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार शाम सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए निकले सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आते-आते बच गई. हालांकि, इस हादसे में एक स्निफर डॉग की जान चली गई, जबकि एक जवान को मामूली चोटें भी आई हैं.
सीआरपीएफ के डीआईजी धीरज कुमार ने बताया कि जगदलपुर में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा पर निकली सीआरपीएफ की 170 बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी अपने कैंप पर वापस लौट रही थी. इसी दौरान मोदकपाल व कोड़ेपाल के बीच कैंप से दो किलोमीटर पहले जवानों के साथ चल रहा स्निफर डॉग 'क्रैकर' नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आ गया. इस हादसे में बुरी तरह घायल होने के चलते क्रैकर की मौत हो गई, जबकि डॉग हैंडलर बी. भानु प्रकाश रेड्डी को मामूली चोटें आई हैं. क्रैकर पिछले ढाई सालों से बटालियन के साथ था.
सीआरपीएफ के जवानों ने क्रैकर को ससम्मान सलामी देकर उसके कार्यकाल को याद किया.
बता दें कि इसके पूर्व मुरदोण्डा में 24 जनवरी 2017 को स्निफर डॉग प्लूटो भी बम की चपेट में आकर शहीद हो गया था. क्रैकर को भी उसी जगह दफनाया गया, जहां प्लूटो का दफनाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, CRPF, Jagdalpur news